Income Certificate{आय प्रमाण पत्र} In Hindi आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं।
आय प्रमाण पत्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जो आपके परिवार की सालाना आय को दर्शाता है। यह certificate स्कूल व कॉलेज में छात्रवृति पाने व एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए बहुत ही जरुरी दस्तावेज होता है।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Income Certificate कैसे बनाएं व कितने दिन में बनता है और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक की सालाना आय कितनी होनी चाहिए। अगर आपने अभी तक अपना आय प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवा लें। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ज़रुरी दस्तावेज़ है। यदि आपको बैंक से लोन लेना हो तब भी हमारी इनकम देखकर ही हमें लोन दिया जाता है जिसके लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि में एक इनकम सर्टिफिकेट भी है जिसकी जरूरत हमें सरकारी योजनाओं या हमारे महत्वपूर्ण कार्यों में होती है।
अगर आप यह जानना चाहते कि Income Certificate Ke Liye Documents एवं योग्यता क्या होती है तो इस लेख के माध्यम से हम आपको Income Certificate क्या है, इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनता है,आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
Contents
Income Certificate Kya Hai.
Income Certificate In Hindi Meaning.
Income Certificate की आवश्यकता.
Income Certificate Ke Liye Documents. Income certificate कितने दिन में बन जाता है।
आय प्रमाण पत्र की vaildity कितनी होती है।
आय प्रमाण पत्र में आय कितनी सालाना होनी चाहिए।
Income Certificate Kya Hai in Hindi
आय प्रमाण पत्र प्रत्येक व्यक्ति की आय का प्रमाण होता है। यह प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया सरकारी दस्तावेज़ होता है। हमें सभी सरकारी कामों के लिए आय प्रमाण पत्र की जरुरत होती है। स्कूल-कॉलेजों में छात्रवृति के लिए आय प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है। आय प्रमाण पत्र नागरिक को अपनी वार्षिक आय प्रमाणित करने के लिए प्रदान किया जाता है। प्रमाण पत्र में एक व्यक्ति या पूरे परिवार की वार्षिक आय का पूर्ण विवरण होता है। यह स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए साथ ही सामाजिक सेवाओं जैसे एजुकेशन लोन लेने के लिए, छात्रवृति प्राप्त करने में ज़रुरी होता है। सरकार की तरफ से छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए आय प्रमाण पत्र से छात्रवृत्ति के रूप में कन्सेशन मिलता है।
Income Certificate का मतलब
‘आय प्रमाण पत्र’ होता है। आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार के तहत जारी किये जाने वाला एक प्राधिकृत (Authorized) दस्तावेज है, जो कि उस व्यक्ति द्वारा अपनी सभी स्रोतों से प्राप्त की जाने वाली वार्षिक आय को दर्शाता है।
Income Certificate की आवश्यकता
इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत बहुत सी जगहों पर होती है, जहाँ पर बिना इसके आपका काम अटक सकता है। निचे आपको कुछ बिंदुओं के माध्यम से आय प्रमाण पत्र की उपयोगिता के बारे में बताया गया है आय प्रमाण पत्र को अपनी वार्षिक आय के प्रमाण के रूप में कानूनी तौर पर प्रस्तुत किया जा सकता है जिससे राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए साथ ही एजुकेशन लोन लेने के लिए, छात्रवृति प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र बहुत ज़रुरी दस्तावेज है। इनकम सर्टिफिकेट के होने से छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के रूप में कन्सेशन मिलता है। Income certificate क्या होता है यह तो आप अब समझ ही गए है चलिए अब आगे जानते है कि आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या-2 डॉक्यूमेंट चाहिए होगें और आय प्रमाण पत्र कैसे भरे की पूरी जानकारी बताते हैं।
Income Certificate Ke Liye Documents
आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए या इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज चाहिए होते हैं जो ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको आपने पास रखने होंगे। पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो ,आधार कार्ड ,स्वप्रमाणित घोषणा पत्र (जिसमें समस्त स्त्रोतों की आय का उल्लेख हो), परिवार नकल।
Income certificate कितने दिन में बन जाता है।
आपने जिस राज्य में इनकम सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया गया है, उसके आधार पर आवेदन पर कुछ शुल्क लगेगा, जिसे आप ऑनलाइन अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते है। आपके द्वारा दर्ज की गयी सभी जानकारी यदि सही रहती है तो आपका प्रमाण पत्र 1 या 2 दिनों की के भीतर बन जाता है।
आय प्रमाण पत्र की vaildity कितनी होती है।
आय प्रमाण प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख से 1 वर्ष तक के लिए वैध माना जाता है। अगर आपका आय प्रमाण पत्र बना हुआ है और उसे बना हुआ एक वर्ष से अधिक हो चुका है तो जल्द ही नया बनवा लें, अन्यथा आपका जरुरी काम रुक सकता है।
आय प्रमाण पत्र में कितनी आय होनी चाहिए?
देश के प्रत्येक राज्य में आय प्रमाण पत्र के लिए वार्षिक आय अलग-अलग होती है आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना आय प्रमाण पत्र कितना आवश्यक दस्तावेज हैं।
उम्मीद करते है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। इस Article के माध्यम से मैंने आपको Income Certificate कैसे बनाएं या अप्लाई करें के बारे में लगभग सभी जरूरी बातों की जानकारी दे दी है जैसे- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और कितने समय में बनता है। फिर भी यदि आपके कोई सवाल है जो आपको इस आर्टिकल में नहीं प्राप्त हुए हो, तो वे आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है मैं आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
2 Comments
thanks for great information
ReplyDeleteYour most welcome 🙏
Delete