Bonafide Himachali Certificate क्या है? Bonafide Himachali Certificate in Hindi

Bonafide Himachali Certificate क्या है? Bonafide Himachali Certificate in Hindi, बोनाफाइड हिमाचली सार्टिफिकेट के फायदे हिन्दी में।



बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट क्या है?

बोनाफाइड हिमाचली सार्टिफिकेट एक बहुत ही जरूरी दस्‍तावेज होता है। यह एक ऐसा Document है जिसकी हमें जीवन में कई बार जरूरत पड़ती है। इस प्रमाण पत्र की सहायता से हम अपने मूल निवासी होने की पुष्टि करते हैं।

बोनाफाइड हिमाचली सार्टिफिकेट यानि मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत हमें अक्‍सर स्‍कूल, कॉलेज, शस्‍त्र लाइसेंस, आबकारी लाइसेंस, विभिन्‍न प्रकार की योजनाओं में आवेदन करने के दौरान पड़ जाती है।

वैसे तो पूरे भारत बर्ष में अलग-2 पहचान स्‍पष्‍ट करने के लिये अलग-2 दस्‍तावेज होते हैं, लेकिन Bonafide Himachali certificate की अपनी एक अलग अनिवार्यता है। इस प्रमाण पत्र के बिना आप देश में मिल रही तमाम facilities से वंचित रह सकते हैं।


इसलिये आज की इस पोस्‍ट में हम आपको
Bonafide Himachali Certificate
क्‍या है? और यह किस-2 काम आता है के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या नीचे दी गई जानकारी को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

बोनाफाइड हिमाचली सार्टिफिकेट क्या है? What is Bonafide Certificate in Hindi

बोनाफाइड हिमाचली सार्टिफिकेट को हिंदी भाषी राज्‍यों में मूल निवास प्रमाण पत्र के नाम से जाना जाता है। इस प्रमाण पत्र की सहायता से स्‍कूल, कॉलेज व सरकारी विभाग इस बात की पुष्टि होती हैं कि व्‍यक्ति का निवास कहां पर स्थित है।

Bonafide Himachali Certificate Kaise Banaye


Bonafide Himachali certificate बनवाने का आसान तरीका क्‍या है?
बोनाफाइड हिमाचली सार्टिफिकेट को आप Online form भर कर बनवा सकते हैं। देश के सभी राज्‍यों में तहसीलदार / राजस्‍व विभाग / जिलाधिकारी / उप जिलाअधिकारी कार्यालय के माध्‍यम से मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है। Online फार्म भर कर मूल निवास प्रमाण बनवाने के लिये सभी जरूरी दस्‍तावेज संलंग्‍न करके निर्धारित फीस भी चुकानी पड़ती है। जिसके बाद ही आपको Bonafide Himachali certificate मिल सकता है।

बोनाफाइड हिमाचली सार्टिफिकेट के लिये आवेदन कैसे करें? How to apply for Bonafide Himachali Certificate Online in Hindi

दोस्‍तों, यदि आप हिमाचल प्रदेश राज्‍य में Bonafide Himachali certificate ( मूल निवास प्रमाण पत्र ) बनवाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको हिमाचल प्रदेश सरकार के आधिकारिक वेब पोर्टल ई-डिस्ट्रिक्‍ट पोर्टल https://edistrict.hp.gov.in/ जाना होगा।
ऊपर दिये गये लिंक पर Click करते ही आप edistrick पोर्टल हिमाचल प्रदेश के Home Page पर पहुंच जाते हैं।यहां पर आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा और आप तभी इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं, जब आपने अपना Registration इस पोर्टल पर किया होगा।यदि आपने अभी तक इस पर Registration नहीं किया है, तो सबसे पहले आप Cityzan Login पर Click करें।
पंजीकरण करने के लिये आपको अपना Name, Email ID और Phone number भरकर फार्म Submit करना है।
पंजीकरण हो जाने के बाद आप User ID और Password डाल कर E-districk पोर्टल पर Login करें।
लॉगिन करते ही नया पेज Open होता है। यहं आप Menu Bar में दिखाई पड़ रहे ‘’Bonafide Himachali’ पर Click करेंगे।
नया पेज ओपन होते ही आपको New Application पर Click Karna है।
अब आपको Land Owner का चयन करना है।
इसके बाद Next press कर के अपनी Details Fill up करनी है।
  • प्रार्थी का नाम ।
  • माता/पिता का नाम भरें।
  • जन्‍मतिथि Enter करें।
  • मोबाईल नंबर।
  • आधार नंबर
  • प्रार्थी का फोटो।
  • तहसील का चयन करें।
  • पटवार, मुहाल का चयन करें।
  • अपना वर्तमान एड्रेड।
अब आपको अपने दस्‍तावेज संलंग्‍न करने है
इसके बाद Choose File पर Click करें
अब Upload पर क्लिक करें
Last में आपको Submit बटन पर Click करना है।
अब आपके सामने payment getway खुल जायेगा इस पर आप सरकार द्वारा निर्धारित फीस जमा करनी होगी। इतना करते ही आपका मूल निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन पत्र Submit हो जायेगा। जिसके बाद राजस्‍व विभाग के द्धारा आवेदन पत्र की जांच की जायेगी। यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो कुछ समय (Depend on officers busy schedule) में आपका बोनाफाइड हिमाचली सार्टिफिकेट बन कर तैयार हो जायेगा।

Documents Required for Bonafied Himachal certificate बोनाफाइड हिमाचली सार्टिफिकेट के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आवेदक का नवीनतम फोटो।
  • आधार कार्ड।
  • परिवार रजिस्टर नकल।
  • स्थाई प्रमाण पत्र (प्रधान द्वारा हस्ताक्षर किए)

बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट की वैलिडिटी / अवधि कितनी होती है?

सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार समय-समय पर इसमें बदलाव होता रहता है, कोबिट के बाद हिमाचल प्रदेश में इसकी अवधि/वैलिडिटी को परमानेंट कर दिया गया हैl

निष्कर्ष Conclusion

मैं उम्मीद करता हूं कि मैंने आप लोगों को मेरे द्वारा लिखी गई post Bonafide Himachali Certificate क्या है? और इस cerificate बनाने के क्या फायदे हैं।इसके बारे में सही और उचित जानकारी आप तक पहुंची , और मैं मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को Bonafide Certificate की परिभाषा के बारे में अच्छे से समझ आया।

आप सभी से मेरी गुजारिश है कि अगर आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने रिश्तेदारों, आस-पड़ोस और मित्रों में जरूर शेयर करें, और अपना अनुभव कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं जिससे मैं और भी नई नई जानकारी आप तक पहुंचा सकूं।

Post a Comment

0 Comments