Himcare card ke benifits in hindi हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदे हिन्दी में।

Himcare card ke benifits in hindi हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदे हिन्दी में।



हिमकेयर हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई एक स्वास्थ बीमा योजना है । जो नागरिक आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं उठा सकते उनके लिए राज्य सरकार द्वारा Himcare yojana का आरंभ किया है. इस योजना के तहत राज्य के परिवारों को उपचार के लिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा सरकार प्रदान करेगी हिमाचल प्रदेश हिमकेयर योजना के तहत परिवार के 5 सदस्यों को इसका लाभ मिल सकता है।

हिमकेर कार्ड स्वास्थ बीमा योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को सरकार द्वारा प्रदान किए जाते है. HP Himcare card प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। हिमाचल प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश यह है कि राज्य के परिवार जिनकी आर्थिक परिस्तिथि कमजोर होने के कारण अच्छी स्वास्थ सेवा और उपचार नहीं कर पाते ऐसे परिवारों को Himcare hp योजना के तहत बीमा प्रदान करके उनके स्वास्थ के लिए अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाये. Himcare card online registration / application कैसे करना है और himcare yojana card संबंधित सम्पूर्ण हिंदी में जानकारी आगे इस लेख में दी गई है।

दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Himachal Himcare health card संबंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. जैसे him care क्या है? himcare card registration online कैसे करे? hpsbys पोर्टल लॉगिन कैसे कैसे? आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है तथा हिम केयर कार्ड के फायदे, लाभ, पात्रता और अन्य जानकारी भी उपलब्ध  करवाई गई है।

1 Himcare योजना क्या है?

2 Himcare card के फायदे / लाभ

3 Himcare card के लिए पात्रता 

4 Himcare card बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज 

5 Himcare yojana के लिए registration कैसे करे?

6 Himcare card online application form | ऑनलाइन स्वास्थ बीमा कार्ड कैसे बनवाये?

7 Him care hospital list

8 Him care card download कैसे करे?

9 Himcare enrollment status कैसे देखे?

10 Himcare card में family member add कैसे करे?

11 Himcare card balance check कैसे करे?

12 HP Himcare  कार्ड नवीनकरण कैसे करे ?

13 Himcare portal login

14 Himcare Helpline number | contact number

15 FAQ

Himcare yojana क्या है?

हिमकेयर हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 1 जनवरी 2019 को निर्मित की गई योजना है,इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों अच्छी स्वास्थ सेवाएं प्रदान करना यही सरकार के मुख्य उद्देश है।आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन परिवारों को लाभ प्राप्त नहीं हुआ ऐसे परिवारों के लिए हिमकेयर HP योजना का आरंभ किया गया।

इस योजना के तहत राज्य के परिवारों को himcare health card प्रदान किए जायेंगे जिसकी मदद से स्वास्थ के उपचार के लिए 5 लाख रूपए तक का बीमे का लाभ राज्य के गरीब परिवार ले सकते हैं। him care card kaise banaen (him care card application) के संबंधित जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.

Himcare HP संक्षिप्त विवरण

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ विभाग और परिवार कल्याण विभाग का उद्देश्य गरीब वर्ग के परिवारों को स्वास्थ बीमा प्रदान करना है।

योजना का आरंभ 1 जनवरी 2019

प्रीमियम की राशि ₹365 से ₹1000

बीमा रकम 5 लाख

Himcare website hpsbys

Himcare card के फायदे / लाभ

इसकी  जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. हिमकेयर कार्ड के benefits निचे निम्नलिखित है.

🔸 HP हिमकेएर  card लाभार्थी अस्पताल के उपचार के लिए 5 लाख रूपए तक का बीमा प्राप्त कर सकते है।

🔸 स्वास्थ बीमा कार्ड से परिवार के 5 सदस्यों का उपचार किया जा सकता है।

🔸 राज्य के जो नागरिक आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर सके उनके लिए सरकार ने यह योजना का आरंभ की है।

🔸 हिमकेयर योजना के तहत प्रीमियम की राशि 365 रूपए से 1000 रूपए तक होती है।

🔸 हिमकेयर कार्ड को सरकारी अस्पताल में दिखाकर मुफ्त में इलाज कर सकते है।

🔸 Himcare card registration ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से किया जा सकता है।

🔸 कॉमन सर्विस सेंटर से कुछ शुल्क देकर भी आप इसे बनवा सकते है।

हिमकेयर  card के लिए पात्रता | eligibility

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ बीमा कार्ड के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे संबंधित जानकारी आपको निचे दिए लेख में उपलब्ध कराई गई है।

Himcare योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

आवेदक Ayushman भारत योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है और आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है।

इस योजना के तहत मिलने वाली राशि अस्पताल के सीधे बैंक अकाउंट में जमा होती है।

हिमकेअर बीमा योजना हिमाचल के लिए कोण पात्र है?

बीपीएल श्रेणी के नागरिक

रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर

मनरेगा वर्कर

एकल नारी

दिव्यांग

वृद्ध नागरिक

आंगनवाड़ी वर्कर

आंगनवाड़ी हेल्पर

आशा वर्कर

मिड डे मील वर्कर

डेली वेज वर्कर

पार्ट टाइम वर्कर

कांट्रेक्चुअल एम्पलाई

आउटसोर्सिंग एंप्लॉयर

Himcare card के लिए जरुरी दस्तावेज 

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए राज्य के नागरिको के पास क्या दस्तावेज (Docuuments) होने चाहिए इससे संबंधित जानकारी निचे लेख में उपलब्ध है.

Cetogary Documents required for authentication

पिछले 1 माह के भीतर का पंचायत सचिव द्वारा सत्यापित बीपीएल प्रमाण पत्र।

रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर के लिए पिछले 1 महीने के भीतर कार्यकारी अधिकारी, एमसी/एनपी/एन ए सी द्वारा सत्यापित पंजीकरण प्रमाण पत्र।

मनरेगा वर्कर के लिए मनरेगा जॉब कार्ड और ऑनलाइन एमआईएस रिपोर्ट संबंधित पंचायत सचिव/बी डी ओ द्वारा विधिवत रूप से पूर्व या चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 90 दिनों के काम का प्रमाण।

एकल नारी  के लिए संबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी किए जाने वाला प्रमाण पत्र जिसमें विधवा/ तलाकशुदा/ कानूनी रूप से अकल/अविवाहित 40 से अधिक वर्षा की श्रेणी शामिल हो।

40% से ज्यादा दिव्यांग नागरिक  या स्थाई विकलांगता दिखाते हुए चिकित्सा विकलांगता प्रमाण पत्र

70 वर्ष की आयु से ज्यादा के नागरिक की आयु का प्रमाण

आंगनवाड़ी वर्कर तथा हेल्पर संबंधित क्षेत्र के लिए बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी से प्रमाण पत्र

आशा वर्कर के लिए संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का प्रमाण पत्र

मिड डे मील वर्कर के लिए संबंधित क्षेत्र के लिए ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र

कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के लिए संबंधित विभाग से प्रमाण पत्र

डेलीवेज वर्कर के लिए संबंधित विभाग का प्रमाण पत्र

पार्टटाइम वर्कर के लिए संबंधित विभाग से प्रमाण पत्र

आउट सोर्स कर्मचारी के लिए संबंधित विभाग से प्रमाण पत्र

Himcare yojana online registration कैसे करे? अथवा himcare card online कैसे बनवाये?  

आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप की माध्यम से भी हिमाचल प्रदेश स्वास्थ बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है. यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता है तो आप common service centre (CSC Centre) पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।

Himcare card के लिए सबसे पहले आवेदक को HPSBYS पोर्टल पर जाना होगा.

hpsbys home पेज खुलेगा यहाँ पर आपको “Online himcare enrollment” विकल्प का चयन करना होगा।

Himcare registration

अब एक नया पेज खुलेगा और अब आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है,

राशन कार्ड नंबर डालने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.

इसके बाद Himcare registration form खुलेगा.

इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करे.

मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करे.जानकरी दर्ज करने के बाद निचे Submit बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप online himcare card का registration कर सकते है.

Himcare hospital list 

सबसे पहले आपको hpsbys.in पोर्टल पर जाना है.

वेबसाइट के होम पेज पर हिमकेअर विकल्प को सेलेक्ट करके उसके निचे “Hospital list himcare” विकल्प का चयन करना होगा इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.यहाँ पर आपको हिमाचल प्रदेश के सभी जिले के अस्पतालों की सूचि दिखाई देगी.हॉस्पिटल कांटेक्ट नंबर, ईमेल और पता संपूर्ण जानकारी आपको यहाँ मिलेगी.इस प्रकार आप himcare portal पर hospital की लिस्ट देख सकते है.

Himcare card download कैसे करे?

इसके लिए आपको himcare official website पर जाना होगा.

Hpsbys home पेज खुलेगा यहाँ पर आपको निचे “Download Himcare card” विकल्प का चयन करना है.

अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.

Himcare card download online आप 3 प्रकार से कर सकते है. URN, Ration card, Aadhaar number 

किसी एक विकल्प का चयन करिए तथा उसका नंबर दर्ज करे.

इसके बाद Search बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से online Himcare card download कर सकते है.

Himcare enrollment status कैसे देखे?

सबसे पहले Himcare portal पर जाना होगा.

Himcare home पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “Himcare Enrollment Status” विकल्प का चयन करना करें।

Himcare card में family member add कैसे करे?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Add family member विकल्प का चयन करे.

इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से himcare card me family member add कर सकते हैं ।

Himcare card का balance check कैसे करे?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

वेबसाइट के home पेज पर “Check card Balance” विकल्प का चयन करे.

अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको योजना का चयन करना होगा और दूसरे बॉक्स में URN नंबर दर्ज करना होगा.

नंबर दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप Himcare card का balance check कर सकते है.

HP हिमकेयर card renew /कार्ड नवीनकरण कैसे करे ?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

वेबसाइट के home पेज पर “Renew of Card” विकल्प का चयन करे.

अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना URN नंबर दर्ज करना होगा.

नंबर दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.

अब एक और पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Himcare Card renew विकल्प का चयन करना होगा.

अब एक फॉर्म खुलेगा फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करे.

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना है.

इस प्रकार से आप हिमकेअर  card renew कर सकते हैं।

Himcare login कैसे करे?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

वेबसाइट के home पेज पर “portal login” विकल्प का चयन करे.

Himcare login

अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको login details दर्ज करनी है.

यूजरनेम, पासवर्ड, और केपचा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से Himcare portal login कर सकते है.

Himcare Helpline number | contact number

इस योजना के सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान के लिए आप निचे दिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क या ईमेल के द्वारा भी संपर्क कर सकते है.

Helpline Number- 0177-2629802, 8091773886

Card Approvals- 9599156981, 9312046444

Pre – Auth and claims- 9311407574

Policy- 7307834131

Email Id- technicalquerieshpsbys@gmail.com

FAQ

प्रश्न Himcare क्या है?

उत्तर Himcare हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजना है. इस योजना के तहत गरीब वर्ग के परिवारों को अस्पताल के उपचार के लिए himcare card प्रदान किये जाते है. इस कार्ड की माध्यम से लाभार्थी के परिवार को 5 लाख रूपए तक का बीमा उपचार के लिए प्रदान किया जाता है.

प्रश्न हिम केयर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये?

उत्तर HPSBYS इस पोर्टल की माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

प्रश्न क्या हिमकेयर योजना के तहत सभी अस्पताल में उपचार कर सकते है?

उत्तर नहीं, अधिकारक वेबसाइट की सूची में उपलब्ध अस्पताल में ही उपचार किया जायेगा.

प्रश्न Himcare card पर एक परिवार के कितने लोगो का उपचार किया जा सकता है?

उत्तर 5 सदस्य का उपचार इस योजना के तहत किया जा सकता है.

दोस्तों मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है कि नही आप मुझे अपने अपने सुझाव comment box में लिख कर बताएं।


Post a Comment

2 Comments